CDS बिपिन रावत ने पूरा जीवन देश को समर्पित किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति- कमलनाथ

CDS Bipin Rawat dedicated his entire life to the country, his death an irreparable loss- Kamal Nath

CDS  बिपिन रावत ने पूरा जीवन देश को समर्पित किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति- कमलनाथ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: December 9, 2021 11:16 am IST

CDS Bipin Rawat dedication : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है।

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

पूर्व सीएम ट्वीट कर लिखा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में एमपी का लाल भी शहीद हुआ है। सीहोर जिले के रहने वाले थे जितेंद्र कुमार।

 ⁠

पढ़ें- सरकारी आवास का नहीं चुकाया बकाया.. 442 पूर्व सांसदों के जिलाधिकारियों को ‘रिकवरी’ प्रमाणपत्र जारी

कमलनाथ ने CDS विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने आगे कहा कि जनरल रावत ने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित किया था। उनका निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है।

पढ़ें- ओमिक्रॉन के 131 नए मामले, नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन में सख्ती.. वर्क फ्रॉम होम पर जोर


लेखक के बारे में