कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों पर बीजेपी का कार्टून अटैक, किस्सा कुर्सी के लिए मची खींचतान

कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों पर बीजेपी का कार्टून अटैक, किस्सा कुर्सी के लिए मची खींचतान

  •  
  • Publish Date - April 28, 2018 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की बढ़ती फौज पर प्रदेश बीजेपी ने चुटकी ली। किस्सा कुर्सी नाम से जारी कार्टून में कांग्रेस नेताओं को सीएम की कुर्सी के लिए खींचतान करते हुए दिखाया गया है। बीजेपी के ट्वीटर पर जारी इस कार्टून में कहावत का उपयोग किया है कि ब्याह तय हुआ नहीं, घुड़चड़ी के लिए दूल्हे पहले आ गए। 

ये भी पढ़ें- बीजापुर में 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में असलहा बरामद

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चुनाव से पहले तमाम बड़े नेता अपने आप को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उइके ने अपना दावा ठोंका था। इसके बाद से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है और बीजेपी इस पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में किस्सा कुर्सी कार्टून जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस में इन दिनों मैं सीएम, मैं सीएम में ऐसी सिर फुटौव्वल व रेलमपेल चल रही है जिसे देखकर ये बात एकदम फिट बैठती है… कि ब्याह तय हुआ नहीं, घुड़चड़ी के लिए दूल्हे पहले आ गए।

वेब डेस्क, IBC24