सीजी बोर्ड के नतीजे मई के पहले पखवाड़े तक, ऐसे देखें रिजल्ट

सीजी बोर्ड के नतीजे मई के पहले पखवाड़े तक, ऐसे देखें रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (सीजीबीएई) के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे 10 से 15 मई के बीच आने की संभावना है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा।

रिजल्ट रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ के साथ देखे जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं और 28 मार्च 2018 तक चली थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल 2018 तक चली थीं।

यह भी पढ़ें – तेंदूपत्ता टेंडर मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को राहत, टेंडर में गड़बड़ी की याचिका खारिज

परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालकर सब्मिट का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 4 लाख 42 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 3 लाख 86 हजार छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। 2017 में 10वीं में करीब 61 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए थे। वहीं 12वीं की बात करें तो पिछले साल करीब 2 लाख 80 हजार छात्रों ने भाग लिया था जिसमें कुछ 76 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल नतीजे 27 अप्रैल को घोषित किए गए थे, लेकिन इस रिजल्ट घोषित करने में देरी हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि नतीजे मई के पहले पखवाड़े तक घोषित किए जाएंगे।

वेब डेस्क, IBC24