सीएम पद के चेहरे पर कांग्रेस में मची होड़, जोगी बोले आपस में लड़ रहे कांग्रेसी

सीएम पद के चेहरे पर कांग्रेस में मची होड़, जोगी बोले आपस में लड़ रहे कांग्रेसी

सीएम पद के चेहरे पर कांग्रेस में मची होड़, जोगी बोले आपस में लड़ रहे कांग्रेसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 23, 2018 12:08 pm IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में सीएम पद का प्रत्याशी बनने की होड़ मची है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अब तक बिलासपुर और राजनांदगांव में जनघोषणा पत्र कार्यक्रम के जरिए समाज के अलग अलग वर्ग में पैठ मजबूत करने की कोशीश में लगे हैं। उनका अगला कार्यक्रम जगदलपुर में होगा। सिंहदेव के 27 जिलों में जाकर समाज के सभी वर्गों से मुलाकात को सीएम पद के लिए सर्वमान्य चेहरा बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – टीएस सिंहदेव के बदले सुर, खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाले बयान से पलटे

बीते दो दिनों में अंबिकापुर से लेकर मरवाही तक सिंहदेव सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं। इधर अजीत जोगी ने कहा है कि, कांग्रेस अब तक उनकी वजह से गुटबाजी की बात कहती रही है। अब कांग्रेस में वे नहीं हैं इसलिए सीएम पद का चेहरा बनने कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं। प्रदेश बीजेपी का इसे लेकर कहना है कि, कांग्रेस में अभी और दावेदारों के नाम सामने आना बाकि है।

 ⁠

यह भी पढ़ें –  पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और कर दिया चाकू से हमला

कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा है कि, पार्टी के संविधान के तहत विधायक दल ही सीएम का चेहरा तय करते हैं, नेताओं के इच्छा जाहिर करने से कुछ नहीं होता।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में