छातागढ़ गौशाला में 5 गायों की मौत

छातागढ़ गौशाला में 5 गायों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 25, 2018 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

दुर्ग। जिले से एक बार फिर झकझोरने वाली खबर आ है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्थित छातागढ़ गौशाला में 5 गायों की मौत हो गई है। गायों की मौत का कारण किसी दुर्घटना को बताया जा रहा है लेकिन गायों को देखकर लगता है कि वे कुपोषण की शिकार हो गई हैं।

दुर्ग नगर निगम की गाड़ी में गायों के शव को भरकर ले जाया जा रहा हैइस मामले में गौशाला संचालकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि इतनी बड़ी तादाद में एक बार फिर गायों की मौत किस वजह से हुई है।

यह भी पढ़ें : आभार सह मांग सम्मेलन में जुटे शिक्षक, रामविचार और सिद्धनाथ के सामने रखी मांगें

बता दें कि इससे पहले दुर्ग में ही एक भाजपा नेता की तीन अलग-अलग गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गायों की मौत भूख की वजह से हो गई थी इस मामले ने राज्य के साथ देश भर के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया था भाजपा नेता और जामुल नगर पालिका का उपाध्यक्ष हरीश वर्मा उन गौशालाओं का संचालक थावह गौ शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष भी था बाद में पुलिस ने हरीश वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

वेब डेस्क, IBC24