LIVE Blog: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान खत्म, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

LIVE Blog: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान खत्म, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

LIVE Blog: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान खत्म, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: November 11, 2018 8:59 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव संभाग के आठ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवम्बर को मतदान होगा। प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रथम चरण के निर्वाचन वाले खैरागढ़ विधानसभा में कुल दो लाख एक हजार 701 मतदाता हैं, इसमें एक लाख एक हजार 052 पुरूष, एक लाख 641 महिला और आठ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। यहां मुकाबला कांग्रेस के सिटिंग एमएलए गिरवर जंघेल, भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल और जकांछ के देवव्रत सिंह में है।

 ⁠

डोंगरगढ़ विधानसभा में एक लाख 94 हजार 042 मतदाता है, इनमें 97 हजार 473 पुरूष, 96 हजार 562 महिला तथा सात तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। यहां बीजेपी से सरोजनी बंजारे, कांग्रेस- भुवनेश्वर शोभाराम बघेल, तरूण हथेल निर्दलीय, आम आदमी पार्टी- यीशु चांदने और बसपा से मिश्री लाल मारकंडे चुनावी मैदान में हैं।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 97 हजार 480 मतदाता है, इनमें 97 हजार 597 पुरूष, 99 हजार 879 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस हाईप्रोफाइल सीट पर कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी कस्र्णा शुक्ला के बीच है।

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 88 हजार 891 मतदाता है, इनमें 94 हजार 714 पुरूष, 94 हजार 173 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। यहां कांग्रेस विधायक दलेश्वर फिर से मैदान में है तो भाजपा से पूर्व सांसद मधुसूदन यादव खड़े हुए हैं। यहां कुल एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन बसपा प्रत्याशी ने एन वक्त पर मैदान छोड़ दिया है।

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 79 हजार 268 मतदाता हैं, इनमें 88 हजार 897 पुरूष, 90 हजार 370 महिला और एक तृतीय लिंग का मतदाता हैं। यहां कांग्रेस से छन्नी बाई केकती, बीजेपी से हिरेंद्र कुमार साहू, आप से रमेश यादव और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी से जनरैल सिंह भाटिया खड़े हुए हैं।

इसी प्रकार मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 56 हजार 016 मतदाता हैं, इनमें 77 हजार 109 पुरूष, 78 हजार 903 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता हैं। यहां भाजपा से कंचनमाला भूआर्य, कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी और जबकि छजकां से संजीत ठाकुर मैदान में हैं। मैदान में कुल आठ प्रत्याशी हैं।

अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 59 हजार 636 मतदाता हैं, इनमें 81 हजार 08 पुरूष, 78 हजार 619 महिला और 09 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। यहां बीजेपी से विक्रमदेव उसेंडी, कांग्रेस से अनूप नाग और बसपा से हेमंत कोयाम चुनाव लड़ रहे हैं।

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 90 हजार 186 मतदाता हैं, इनमें 92 हजार 669 पुरूष, 97 हजार 513 महिला तथा चार तृतीय लिंग के मतदाता हैं। यहां बीजेपी से देवलाल दुग्गा, कांग्रेस से मनोज मंडावी और जकांछ से मानक दरपट्टी मैदान में हैं।

कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 69 हजार 877 मतदाता हैं, इनमें 82 हजार 264 पुरूष, 87 हजार 612 महिला और एक तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। यहां बीजेपी उम्मीदवार हीराराम मरकाम, कांग्रेस उम्मीदवार शिशुपाल सोरी और बसपा उम्मीदवार रामसहाय कोर्राम के बीच मुकाबला है।

केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 85 हजार 474 मतदाता हैं, इनमें 91 हजार 032 पुरूष, 94 हजार 441 महिला तथा एक तृतीय लिंग का मतदाता है। यहां के चुनावी मैदान में बीजेपी के हरिशंकर नेताम, कांग्रेस के संतकुमार नेताम और बसपा के जुगलकिशोर बोध के बीच टक्कर है।

यह भी पढ़ें : सीताराम येचुरी ने कहा- छत्तीसगढ़ में हमारा किसी से गठबंधन नहीं, जो बीजेपी को हरा सकता है उसे सपोर्ट करेंगे 

कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें 80 हजार 681 पुरूष, 84 हजार 053 महिला तथा सात तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। यहां बीजेपी से पूर्व मंत्री लता उसेंडी, कांग्रेस से मोहन मरकाम और बसपा से नरेंद्र नेताम उम्मीदवार हैं।

बस्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 53 हजार 714 मतदाता है, इनमें 75 हजार 114 पुरूष, 78 हजार 537 महिला और तीन तृतीय लिंग के मतदाता हैं। यहां बीजेपी से सुभाऊ कश्यप, कांग्रेस से लखेश्वर बघेल और जकांछ से सोनसाय कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं।

दंतेवाड़ा विधानसभा में कुल एक लाख 87 हजार 641 मतदाता हैं, इनमें 89 हजार 591 पुरूष एवं 98 हजार 050 महिला मतदाता शामिल हैं। दंतेवाड़ा में बीजेपी से भीमा राम, कांग्रेस से देवती कर्मा, सीपीआई से नंदराम सोरी प्रत्याशी हैं।

बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 60 हजार 826 मतदाता है, इनमें 77 हजार 328 पुरूष, 83 हजार 489 महिला तथा नौ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। यहां बीजेपी से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, कांग्रेस से विक्रम मंडावी और जकांछ से सकनी चंद्रैया उम्मीदवार हैं।

कोंटा विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 744 मतदाता है, इनमें 77 हजार 812 पुरूष और 86 हजार 932 महिला मतदाता शामिल है। यहां बीजेपी से धनीराम वारसे, कांग्रेस से वर्तमान विधायक कवासी लखमा और सीपीआई से पूर्व विधायक मनीष कुंजाम मैदान में हैं।

इसी प्रकार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 76 हजार 030 मतदाता हैं, इनमें 85 हजार 425 पुरूष, 90 हजार 604 महिला तथा एक तृतीय लिंग मतदाता है। यहां बीजेपी से वर्तमान विधायक और मंत्री केदार कश्यप, कांग्रेस से चंदन कश्यप और जकांछ से बलीराम कचलाम चुनावी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : पेड न्यूज़ के मामले में दो प्रत्याशियों को नोटिस जारी  

क्षेत्र में कुल एक लाख 84 हजार 420 मतदाता है, इनमें 89 हजार 448 पुरूष, 94 हजार 949 महिला तथा 23 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। यहां बीजेपी ने वर्तमान विधायक संतोष बाफना को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस से रेखचंद जैन उनके मुकाबले में हैं। वहीं जकांछ से अमित पांडेय भी चुनावी मैदान में हैं।

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 65 हजार 327 मतदाता हैं, इनमें 78 हजार 161 पुरूष, 87 हजार 165 महिला तथा एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। यहां बीजेपी से लच्छुराम कश्यप, कांग्रेस से दीपक बैज, जकांछ से टंकेश्वर भारद्वाज चुनाव लड़ रहे हैं।


लेखक के बारे में

Shahnawaz Sadique is a digital marketing powerhouse with over 11 years of experience in the industry. His expertise encompasses a wide range of skills, from content writing and affiliate marketing to product launches and email campaigns. With 11 years of experience in social media, SMM, and SEO, he's an expert at helping businesses increase their online reach. From travel to business, education, media, tech, and cyber security, Shahnawaz has a proven track record of delivering results for clients across various sectors. Shahnawaz is also working as Sr. Digital Marketing Manager @ IBC24 News. He has a 8+ years of releveant experince in news industry as well. Want to take your media company to the next level? Look no further than Shahnawaz Sadique, He has been featured in top publications like FoxNews, Yahoo, MSN, WordStream, TastyEdits, LifeWire, SheFinds , Tech.Co and many more. the ultimate digital marketing pro.