रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले पार्टी ने 78 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। लेकिन रायपुर उत्तर विधानसभा सीट के प्रत्याशी का ऐलान अभी भी रोक कर रखा गया है। वहीं इस सूची के मुताबिक 2 वर्तमान विधायकों की टिकट काटी गई है।
जारी सूची के तहत प्रेम नगर से विजय प्रताप सिंह, रामानुजगंज से रामकिशुन सिंह, कोटा से काशी साहू, जैजैपुर से कैलाश साहू, सरायपाली से श्याम तांडी, बसना से डीसी पटेल, महासमुंद से पूनम चंद्राकर और बलौदाबाजार से केशु धुरंधर को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें ; आचार संहिता का उल्लंघन, 4 प्रत्याशियों को आयोग की नोटिस
इसी तरह संजारी बालोद से पवन साहू, गुंडरदेही से दीपक साहू, वैशालीनगर से विद्यारतन भसीन को टिकट दी गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 11 दिसंबर को मतगणना होगी>
देखिए सूची
वेब डेस्क, IBC241