रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट एक बार फिर हैक्ड हो गई है. पाकिस्तानी हैकर ने सीएम ऑफिस और पीडब्ल्यूडी विभाग की वेबसाइट हैक्ड कर ली है.
ये भी पढ़ें- फरार मंत्री को प्रदेश अध्यक्ष की सलाह, वारंट से कुछ नहीं होता, भूमिगत ही रहें आर्य
ये भी पढ़े- सड़क हादसा हुआ तो पीड़ित के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार!
ये भी पढ़ें- सरकार भ्रष्ट और कांग्रेस चोर – अजीत जोगी
दोनों सर्वर पर और भी कई वेबसाइट चलने की जानकारी मिली है. बाकी वेबसाइट भी हैकर्स के निशाने पर है. NIC और चिप्स हैक्ड वेबसाइट को रीस्टोर करने में जुटा है.
वेब डेस्क,IBC24