क्रिसेल की रिपोर्ट में देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले तीन राज्यों में छत्तीसगढ़ को शामिल करने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से प्रदेश की एक विश्वसनीय छवि देश और दुनिया के सामने उभरकर आती है। और यह छवि यहां निवेश करने वालों को भरोसा देगी, कि छत्तीसगढ़ में किया गया निवेश सुरक्षित है और फलफूल रहा है।
जीरम घाटी हमले की जानकारी होते हुए राज्य शासन ने सुरक्षा के कदम नहीं उठाए !
दिल्ली और हैदराबादा के दौरे के बाद आज शाम रायपुर लौटे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रिसेल की रिपोर्ट ही नहीं, बल्कि अन्य कोई भी राज्य में हो रहे विकास के कामों को देखेगा तो उसे साफ फर्क जरुर नजर आएगा। उन्होंने हैदराबाद में एनएमडीसी की सिल्बर जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के एक्सपीरिएंस भी शेयर किए।
वादे पूरे नहीं किए तो मैं जेल जाने को भी तैयार – अजीत जोगी
उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के 14 साल पूरे होने पर कहा कि एक सरकार के लिए 14 साल और राज्य के लिए 17 साल बहुत ज्यादा समय नहीं होता, फिर भी इन सालों में आधारभूत चीजें जरुर मजबूत हई है। अपको बता दें की विनिर्माण (मेनुफेक्चरिंग) एवं व्यापार, परिवहन और संचार सेवाओं में छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा शीर्ष के राज्य रहे है।
वेब डेस्क, IBC24