छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10 फीसदी तक बढ़ाई 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस

छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10 फीसदी तक बढ़ाई 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस

  •  
  • Publish Date - June 13, 2017 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की फीस 10 फीसदी तक बढ़ा दी है। आने वाले साल में छात्रों को अब साढ़े चार सौ की बजाय पांच सौ रुपए तक परीक्षा फीस देनी होगी। माशिमं के इस फैसले से राज्य के साढ़े सात लाख छात्र प्रभावित होंगे। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को इससे करीब तीन करोड़ रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा। 

परीक्षा फीस बढ़ाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का तर्क है कि परीक्षा का खर्च बढ़ गया है। जिसे मेंनटेन करने के लिए ही फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर बच्चे गरीब हैं। जिनमें कई छात्रों के लिए परीक्षा फीस भी जुटा पाना मुश्किल रहता है। ऐसे में फीस में बढ़ोतरी से छात्रों की परेशानी बढ़ेगी.