छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में महिला की मौत
छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में महिला की मौत
जशपुर, तीन जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।
जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के साहीडांड क्षेत्र के अंतर्गत कुहापानी गांव के करीब जंगली हाथी के हमले में प्रतिमा तिग्गा (42) की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा तिग्गा बुधवार शाम रेंगले गांव से बांसधार गांव जा रही थी। प्रतिमा के साथ उसकी सात वर्षीय बेटी भी थी। जब दोनों डेगाडेगी नदी को पार करने के बाद कुहापानी गांव के करीब पहुंचे तब एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हाथी ने प्रतिमा को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। उसकी बच्ची वहां से भागकर गांव चली गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का समूह विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को जंगल के भीतर जाने से मना किया गया है।
भाषा सं संजीव मनीषा मानसी
मानसी

Facebook



