नक्सल प्रभावित 3 जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी का होगा नगद भुगतान, सीएम भूपेश बघेल ने दी मंजूरी, मंत्री लखमा ने लिखा था पत्र

नक्सल प्रभावित 3 जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी का होगा नगद भुगतान, सीएम भूपेश बघेल ने दी मंजूरी, मंत्री लखमा ने लिखा था पत्र

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर वनमण्डल के तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण के पारिश्रमिक की राशि का नगद भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक की राशि के नगद भुगतान के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति दी।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, इन ​इलाकों से मिले संक्रमित, देखिए

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कवासी लखमा ने लिखा कि वनमण्डल सुकमा, वनमण्डल दंतेवाड़ा और वनमण्डल बीजापुर तीनों घोर संवेदनशील और नक्सल प्रभावित जिलों में हैं। इन जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों और जनप्रतिनिधियों ने तेंदूपत्ता पारिश्रमिक का नगद भुगतान कराने का आग्रह किया है। मंत्री लखमा ने पत्र में लिखा है कि इन तीनों जिलों में भी तेंदूपत्ता का भुगतान बैंक के माध्यम से करने का प्रावधान है। परंतु संग्राहकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नहीं होने के कारण बैंक के माध्यम से भुगतान में काफी दिक्कत होती है। एक तो यह क्षेत्र संवेदनशील है और अंदरूनी गांवों से बैंक की दूरी 70 से 80 किलोमीटर तक है।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथ …

मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों और इन जिलों के जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को बैंक से पारिश्रमिक से भुगतान के आदेश को निरस्त करते हुए सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर तीनों वनमण्डलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक की राशि का नगद भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश ने जता…