आज तीन बेटियों का कन्यादान करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले- ‘मन दुखी है जिन्हे 23 सालों तक पाला वे अब विदा हो जाएंगी’

आज तीन बेटियों का कन्यादान करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले- 'मन दुखी है जिन्हे 23 सालों तक पाला वे अब विदा हो जाएंगी'

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से सीधे हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे यहां वह अपनी तीनों दत्तक बेटियों का कन्यादान करेंगे। इसको लेकर बाढ़ वाले गणेश मंदिर सहित नजदीकी एक शादी पाल में पूरी तैयारी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीन दत्तक वीडियो का विवाह संपन्न होना है इस दौरान सीएम ने कहा कि आज तकलीफ का भी दिन है जिन बेटियों को 22 से 23 साल पहले लालन पालन करके पाला, आज वह हमसे विदा होंगी…हमारे लिए यह एक तरह से दुख का क्षण भी है हालांकि उनके लालन-पालन में पूरी जिम्मेदारी साधना ने निभाई है।

ये भी पढ़ें: अफसर बनीं 5 बेटियां, 3 का हुआ एक साथ चयन…2 पहले ह…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तीनों दत्तक बेटियों के लिए गैस चूल्हे से लेकर गृहस्ती में काम आने वाले सभी सामान्य देने के लिए पूरी तैयारी की है। अलमारी गोदरेज के फ्रिज से लेकर कूलर, पंखे, सोफा, अलमारी, गिफ्ट आइटम, बर्तन सभी चीजें उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह पहले ही विदिशा के मार्केट से खरीद चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में जल्द होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, …

मुख्यमंत्री सबसे पहले विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं से सबसे पहले उन्होंने संवाद किया, कोरोना गाइडलाइन को लेकर बाढ़ वाले गणेश मंदिर में आमजन का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा लेकिन शादी हाउस में सीमित दायरे में लोगों की मौजूदगी मैं ही वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RKV9Xrr1xzg” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>