बिजली का तार गिरने से बच्‍ची की मौत, मां-बेटे झुलसे

बिजली का तार गिरने से बच्‍ची की मौत, मां-बेटे झुलसे

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

शाहजहांपुर, 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर कस्बे में शनिवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।

मिर्जापुर थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि मिर्जापुर कस्बे में रहने वाली पिंकी शर्मा (38) गोबर से उपले बनाकर अपने बच्चों के साथ वापस लौट रही थी तभी कस्बे में विद्युत लाइन का एक तार टूट कर उन पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में गौरी शर्मा (06) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां पिंकी और भाई सिद्धांत (02) गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

भाषा सं आनन्‍द देवेंद्र

देवेंद्र