सीएम भूपेश बघेल आज राजीव गांधी की आदमकद मूर्ति का करेंगे अनावरण, ऐतिहासिक गांव दुगली को देगें नई पहचान

सीएम भूपेश बघेल आज राजीव गांधी की आदमकद मूर्ति का करेंगे अनावरण, ऐतिहासिक गांव दुगली को देगें नई पहचान

  •  
  • Publish Date - August 20, 2019 / 02:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

धमतरी। सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी के दुगली में आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती कार्यक्रम की याद में यहां कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मो. अकबर भी मौजूद रहेगें।

read more : बिजली बंद होने से नाराज ग्रामीणों में बिजली कर्मचारियों को बनाया बंधक, कार्यालय में किया पथराव, प…

मुख्यमंत्री यहां 1 अरब साढ़े 34 करोड़ के 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगें। वहीं राजीव गांधी के आदमकद मूर्ति का अनावरण भी करेगें। धमतरी जिले में आने वाला आदिवासी बहुल गांव दुगली आज गुमनामी के अंधेरे में है। लेकिन वर्ष 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी के साथ यहां आए थे। राजीव गांधी ने दुगली को गोद लिया था।

read more : प्रदूषण बोर्ड ने इस कंपनी को थमाया 10 करोड़ का नोटिस, ऐश डैम फूटने …

दुगली पहुंचकर राजीव गांधी ने सोनिया के साथ कमारपारा में सुकालूराम कमार के यहां भोजन किया और दुगलीवासियों से कई वादे किए थे। लेकिन आज तक यहां की स्थिति जस की तस है। राजीव गांधी दुगली गांव में जिस दो किलोमीटर सड़क पर चलकर सुकालूराम के घर गए थे, वह सड़क आज भी कच्ची ही है। सुकालूराम का घर जहां राजीव गांधी ने लंच किया था, वह अब खंडहर में बदल चुका है| ना तो यहां अस्पताल खुला, ना ही इंदिरा आवास योजना के घर बन पाए, ना तो दुगली में कोई कॉलेज ही खुला।

read more : आतंकियों के ​इनपुट से गुजरात—मध्यप्रदेश की सीमा में भी बढ़ी चौकसी, …

लेकिन भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद सरकार ने इस गांव की सुध ली है। इसके बाद अब इस गांव की किस्मत बदलने वाली है जहां आज कई करोड़ रूपए के विकास कार्यों की मंजूरी मिलेगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/pnV1Ozfumtc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>