‘पत्थलगड़ी’ पर बोले रमन- ‘आदिवासियों को बांटने की साजिश’

'पत्थलगड़ी' पर बोले रमन- 'आदिवासियों को बांटने की साजिश'

  •  
  • Publish Date - May 2, 2018 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि पत्थलगड़ी के माध्यम से आदिवासियों को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही मामला झारखंड में सामने आया था। वहीं कांग्रेस के 30 फीसदी युवाओं को टिकट देने सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो 70 प्रतिशत विधायक युवा हैं, मेरे छोड़ किसी के बाल तक नहीं पके हैं। राजधानी रायपुर में फैले पीलिया के मामले पर उन्होंने कहा कि में हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा। पीलिया पीड़ितों को मेडिकल कैंप में शिफ्ट होना चाहिए।

 बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। वे शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर आयोजित समिति की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 3 मई गुरुवार को वापस राजधानी लौंटेगे।

ये भी पढ़े- मिशन 2018 के लिए कमलनाथ की तैयारी, कांग्रेस नेताओं को नई जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- ट्रेन से कटकर महिला और 2 बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी के हालातों को जांचेगी कांग्रेस की कमेटी, भगत की अगुवाई में जांच दल

माना जा रहा है कि समिति की बैठक में प्रदेश में रमन की चौथी पारी के लिए मंथन हो सकता है। प्रदेश में दंतेवाड़ा से 11 मई को बीजेपी, विकास यात्रा शुरू करने जा रही है। इन दोनों मसलों पर पार्टी सीएम से राय शुमारी कर सकती है। 

वेब डेस्क, IBC24