सीएम ने की पेयजल स्थिति की समीक्षा, ‘2020 तक सभी नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त करें’

सीएम ने की पेयजल स्थिति की समीक्षा, '2020 तक सभी नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त करें'

  •  
  • Publish Date - May 16, 2019 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। इन दिनों चुनावी सभाओं में व्यस्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने राज्य में पेयजल की स्थिति को लेकर अपने निवास में विभागीय समीक्षा की है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 2020 तक सभी नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: अभिभावकों ने लगाया आरोप, प्रैक्टिकल में नंबर नहीं मिलने से फेल हुए छात्र

गुरुवार को समीक्षा कर ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की बढ़ती समस्या पर अपनी चिंता जाहिर की है। सीएम ने बारिश के दौरान जल संरक्षण करने और तालाबों को सुरक्षित रखने उनके संरक्षण एवं संवर्धन की समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: भूपेश ने साधा निशाना, कहा- कितना डरावना है कि……भाजपा-आरएसएस की 

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बारिश के मौसम से पहले शहर के सभी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम बघेल ने किसानों के लिए खाद, बीज की उपलब्धता, खाद की कीमतों में बढ़ोतरी, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी विकास, मनरेगा सहित शहरी एवं ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की है।