सीएम शिवराज ने औरंगाबाद रेल हादसे पर जताया दुख, मृतक के परिजनों को 5-5 लाख सहायता राशि का ऐलान

सीएम शिवराज ने औरंगाबाद रेल हादसे पर जताया दुख, मृतक के परिजनों को 5-5 लाख सहायता राशि का ऐलान

  •  
  • Publish Date - May 8, 2020 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेल हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट दुख जताया है। सीएम ने मृतक परिजनों को 5-5 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।  

पढ़ें- लॉक डाउन के बीच 4 पुलिस अधीक्षकों सहित 5 IPS अफसरों का तबादला, देखिए सूची

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूँ, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी।

पढ़ें- मध्यप्रदेश से राहत भरी खबर, भोपाल में 19 और जबलपुर में दो लोगों ने ..

बता दें औरंगाबाद के करमाड के पास रेलवे ट्रैक पर सो रहे 20 मजदूरों के उपर से मालगाड़ी गुजर गई। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

पढ़ें- अब MGM मेडिकल कॉलेज में प्लाजमा थैरेपी से होगा कोरोना मरीजों का इला…

मृतक मजदूर उमरिया और शहडोल के रहने वाले थे। इनमें से 1 की हालत गंभीर बनी हुई है।