अजय चंद्राकर के बयान पर सीएम का पलटवार, ‘मां को कोई गाली देगा तो कौन बर्दाश्त करेगा?

अजय चंद्राकर के बयान पर सीएम का पलटवार, 'मां को कोई गाली देगा तो कौन बर्दाश्त करेगा?

  •  
  • Publish Date - November 26, 2019 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर CM भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी मां समान होती है। कांग्रेस पार्टी मेरी मां जैसी है, किसी के मां को कोई गाली देगा तो कौन बर्दाश्त करेगा?

यह भी पढ़ें — सीएम ने संविधान दिवस पर दी शुभकामनाएं, महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

बता दें कि आज विधानसभा में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को विकलांग बताया था। जिसके बाद अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ था,
अजय चंद्राकर ने पूरे कैबिनेट को असंवैधानिक कहा, जिसके बाद सत्तापक्ष अजय चंद्राकर से माफी मांगने की मांग पर अड़ गया था।

यह भी पढ़ें — निकाय चुनाव : सोशल मीडिया पर भी निगरानी, लाइसेंसी हथियार जमा करने क…

चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को विकलांग मानसिकता का बताया, इस पर CM ने घोर आपत्ति जाहिर करते हुए सदन में माफी मांगने को कहा। नेता प्रतिपक्ष और अजय चंद्राकर ने कहा अगर अध्यक्ष का निर्देश होगा माफी मांगने के लिए तैयार हैं, अध्यक्ष ने अजय चंद्राकर से इस टिप्पणी को वापस लेने का निर्देश दिया। इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि मेरी टिप्पणी से अगर सदन आहत हुआ है मैं खेद व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें — ड्यूटी में तैनात जवान की मौत, हार्ट अटैक की वजह से गई जान