कलेक्टर सूफिया फारूखी धर्मांध लोगो के लिए नयी मिसाल बनी

कलेक्टर सूफिया फारूखी धर्मांध लोगो के लिए नयी मिसाल बनी

  •  
  • Publish Date - January 3, 2018 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मध्यप्रदेश में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण व जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।जिसे नाम दिया गया है एकात्म यात्रा इसके  माध्यम से लोगों को एक जुट करना प्रशासन का लक्ष्य है।कल इस यात्रा के तहत शंकराचार्य की चरण पादुका जैसे मंडला जिले में पहुंची तो जिले की कलेक्टर सूफिया फारूखी ने शंकराचार्य की चरण पादुकाओं का पूजन किया और पादुकाओं को सिर पर रखकर यात्रा में निकल पड़ी जिसे देख कर  लोगो के आश्चर्य का ठिकाना न रहा।लोगो ने कलेक्टर के धर्म में इस तरह का निषेध होने के बाद भी जो उन्होंने जनमानस के लिए किया उसे लेकर काफी उत्साह देखने मिला। 

 

कलेक्टर द्वारा चरण पादुका लेकर चलना सोशल मीडिया में बेहद वायरल हुआ .धर्म से मुस्लिम होने  के बाद उन्होंने  एकात्म यात्रा में अपने सिर पर शंकराचार्य की चरण पादुका रख कर हिंदुओं का मान बढ़ा दिया है.और ये सिद्ध कर दिया है कि सभी धर्म में पहला पाठ इंसानियत का ही होता है।