यातायात नियमों पर लोगों को जागरूक करने पुलिस की सराहनीय पहल, लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया लाभ-हानि
यातायात नियमों पर लोगों को जागरूक करने पुलिस की सराहनीय पहल, लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया लाभ-हानि
कांकेर। कांकेर पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर लघु फ़िल्म का विमोचन किया है, लोगों को जागरूक करने के लिए कांकेर पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने इस फिल्म का विमोचन किया। इस वीडियो के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी गाड़ी में बैठने और हेलमेट को ना पहने वाले लोगों को नुकसान के बारे में बताया गया है।
ये भी पढें:एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक फ्लाइट के सामने लेटा

मेगा जिंगल साउंड के माध्यम से कांकेर कोतवाली के सामने आम लोगों को इसकी जानकारी मिलती रहेगी। इस फिल्म के वीडियो में कांकेर यातायात के जवान और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी यातायात नियमों की जानकारी देते नजर आए हैं। फिल्म में उन्होने भी लोगों को जागरूक बनाने की अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है।
ये भी पढें: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को किया बाधित, बाल बाल बचे यात्री, सही समय…
देखें वीडियो..

Facebook



