व्यापक वर्षा के लिए अभी करना होगा और इंतजार

व्यापक वर्षा के लिए अभी करना होगा और इंतजार

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

लखनऊ, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश की बाट जोह रहे लोगों को इसके लिए अभी तीन-चार दिन और इंतजार करना होगा।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने रविवार को भाषा को बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो रही है, मगर लखनऊ समेत मध्य उप्र और राज्य के दक्षिणी इलाकों में मॉनसून के जोर पकड़ने में कम से कम तीन-चार दिन और लग सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मॉनसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगा और तीन-चार दिन के बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में व्यापक वर्षा होगी। इसके बाद बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

बारिश का इंतजार लगातार लंबा होते जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने बताया कि इसे जलवायु परिवर्तन का असर भी कहा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ऐसी उम्मीद थी कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अभी जहां वर्षा हो रही है, वह पूर्वी हवाओं का असर है।

इस बीच, मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान नौतनवा (महराजगंज) में तीन सेंटीमीटर, चंद्रदीप घाट (गोंडा), रायबरेली और खलीलाबाद (संत कबीर नगर) में दो-दो सेंटीमीटर, बारा (प्रयागराज), धनघटा (संत कबीर नगर), बलरामपुर, बहराइच तथा मोठ (झांसी) में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भाषा सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल