कांग्रेस ने फिर से किया कर्जमाफी का वादा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, ‘जनता उन्हे अच्छी तरह समझ गई है, ये पब्लिक है सब जानती है’

कांग्रेस ने फिर से किया कर्जमाफी का वादा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, 'जनता उन्हे अच्छी तरह समझ गई है, ये पब्लिक है सब जानती है'

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव जीतने के बाद किसान कर्ज माफी करने के कांग्रेस के वचन पर कहा जनता उन्हें अच्छी तरह समझ गई है, उन्होंने भी कहा है कि जनता मुझे अच्छी तरह जानती है। ये पब्लिक है सब जानती है। उन्होने कहा कि 10 तारीख को जब परिणाम आयेंगे तब सब समझ जायेंगे। नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मतदान और मंगलवार को मतगणना होने पर कांग्रेस के जीत के दावे पर कहा कि हनुमान भक्त तो हम भी है किसका मंगल होगा ये हनुमान जी ही तय करेंगे ज्यादा चिंता में न पड़ें।

ये भी पढ़ें: कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने से परेशान था अन्नदाता

वहीं आज बीजेपी मुख्यालय में राज्य स्तरीय बैठक पर गृहमंत्री ने कहा कि नए पदाधिकारियों का स्वागत है हमारे लिए गौरव की बात है। भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में हो रही देरी पर उन्होने कहा कि हमारे प्रत्याशी लगभग तय हैं ये सीएम शिवराज खुद बोल चुके हैं, दो महीने पहले ही हमने नाम बता दिये हैं। चुनाव की रणनीति विकास की है, जनता हमे चुनाव जिता रही है।

ये भी पढ़ें: BSP विधायक रामबाई का दावा- 15 सीट जीते तो हम बना लेंगे सरकार, फिर ब…

गृहमंत्री ने प्रदेश में अथिति विद्वानों पर चल रही सियासत पर जवाब देते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों के मामले में अब वो लोग घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं जिन्होंने वचनपत्र में वादा करने के बाद भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस इस बात का जवाब दे कि 15 महीने सरकार में रहने के बाद भी उसने अतिथि शिक्षकों के लिए क्यों कुछ नहीं किया।अब अतिथि शिक्षक की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय आपद…