मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा

मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2018 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

कांग्रेस ने मुंगावली और कोलारस के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव और कोलारस से दिवंगत विधायक राम सिंह यादव के बेटे महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया गया है। दोनों प्रत्याशी 31 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के दौरान प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज भी साथ नजर आएंगे। दोनों प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया नामांकन दाखिले में शामिल होने के लिए 31 जनवरी को सुबह 7 बजे भोपाल आएंगे और भोपाल से हेलिकॉप्टर के जरिए 12 बजे कोलारस फिर 3 बजे मुंगावली पहुंचेंगे। वहीं कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, पीसीसी चीफ अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी दोनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले मे शामिल होंगे।