Sidhi Missing Boys
Sidhi Missing Boys: सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझोली थाना क्षेत्र के खाम्ह घाटी में तीन नाबालिग लड़के गायब होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ये लड़के कल शाम करीब 4 बजे अपने घर से बकरी चराने के लिए निकले थे, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने लड़कों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने मझोली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, नाबालिगों के नाम और उम्र की जानकारी दी गई है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तलाश अभियान शुरू किया। स्थानीय पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों, जंगलों और खेतों में तलाशी अभियान चलाया है।
मामले के आसपास के ग्रामीण भी लड़कों की तलाश में जुट गए हैं। बच्चों के परिजन अत्यंत परेशान हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने बच्चों को कहीं देखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के मामलों में समय महत्वपूर्ण होता है और सभी संबंधित अधिकारी और स्थानीय गांव वासियों के साथ मिलकर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।