MORENA NEWS/ image source: IBC24
Morena Student Protest: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पगारा रोड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में छात्रों ने अपने आपको कमरों में बंद कर लिया। छात्रों का यह कदम स्कूल में पीटी (शारीरिक शिक्षा) शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर उठाया गया बताया जा रहा है।
छात्रों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया गया और अनुचित तरीके से टॉर्चर किया गया, जिससे वे तनाव में आ गए और विरोध स्वरूप अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई में जुट गए।
Morena Student Protest: पगारा रोड के इस जवाहर नवोदय स्कूल में यह घटना छात्रों और अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।