कांग्रेस ने किया 20 फरवरी को प्रदेश बंद का ऐलान, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बंद का आह्वान

कांग्रेस ने किया 20 फरवरी को प्रदेश बंद का ऐलान, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बंद का आह्वान

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने 20 फरवरी को मध्यप्रदेश बंद करने का ऐलान किया है। कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों और महंगाई के विरोध में प्रदेश बंद करने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: किसान को बिजली विभाग ने थमाया 1.5 लाख का बिल, पीड़ि…

कमलनाथ के अनुसार यह बंद आधे ​दिन के लिए होगा, इस दौरान दवा और दूध की दुकानों को खुला रखा जाएगा, ये दुकानें बंद से प्रभावित नहीं होगीं। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। प्रदेश की सरकार जनता को महंगाई से किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें: Sexual Abuse In Parliament: संसद के अंदर मंत्री ने …