पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री पार्टी से निलंबित, मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित

पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री पार्टी से निलंबित, मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर। कांकेर में पत्रकार से मारपीट के मामले में कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस जिला महामंत्री गफ्फार मेमन को निलंबित कर दिया है। मामले में जिला अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया। साथ ही मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 4 सदस्यों की टीम का गठन किया है जो इस मामले की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें: कोविड हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, एक नाम के दो मरीज होने से उठाया मौके का फायदा

बता दें कि बीते 26 सितंबर को कांकेर में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हुई थी, पार्षद स्तर के नेता के साथ मिलकर कुछ युवकों ने पत्रकार कमल शुक्ला पर हमला किया। कमल शुक्ला का आरोप है कि मारपीट करने वालों में कांग्रेस के नेता शामिल थे।

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से शुरू होगी अमरकंटक एक्सप्रेस सहित ये गाड़ियां, यात्रियो…