इंदौर। इंदौर में हीरा नगर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में हुई एक घटना में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसके बाद कांग्रेसी नेता ने डंडो से बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। यहां बोरिंग करने के दौरान विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें: वैश्विक तंत्रों का लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जरूरी: मोदी
इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पार्षद थाने पहुंच गए और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना में शामिल दो घायल बीजेपी कार्यकर्ता निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी का नामांकन रद्द करन…