जीरम आयोग की सुनवाई में पहुंचे कांग्रेस नेता दिपक कर्मा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जीरम आयोग की सुनवाई में पहुंचे कांग्रेस नेता दिपक कर्मा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - September 4, 2017 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 

जीरम आयोग की सुनवाई में बिलासपुर पहुंचे बस्तर के कांग्रेस नेता दीपक कर्मा ने कहा कि बस्तर की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। महिलाएं दहशत में हैं कि घर से निकलें तो उनके साथ रेप न हो जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बस्तर की समस्याओं को दूर ही नहीं करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि मैनें जीरम घाटी हमले से पहले ही सरकार के खुफिया विभाग को ये सूचना दी थी, कि सात हजार नक्सली छत्तीसगढ़ में आ गए हैं और बड़ी वारदात कर सकते हैं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभी भी हजारों की तादात में नक्सली बस्तर के जंगलों में हैं। सरकार ये न समझे कि अभी कोई वारदात नहीं हो रही है तो नक्सली नहीं हैं। दीपक कर्मा ने ये भी कहा कि सरकार नहीं चाहती कि कर्मा परिवार जीवित रहें, इसलिए मेरी, मां विधायक देवती कर्मा समेत सभी लोगों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जाती है।