कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल निवास पर बुलाई बैठक, जहां कांग्रेस को मिली हार वहां जिला अध्यक्षों पर होगी कार्रवाई | Congress president Kamal Nath called a meeting at his residence yesterday

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल निवास पर बुलाई बैठक, जहां कांग्रेस को मिली हार वहां जिला अध्यक्षों पर होगी कार्रवाई

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल निवास पर बुलाई बैठक, जहां कांग्रेस को मिली हार वहां जिला अध्यक्षों पर होगी कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : November 10, 2020/6:09 pm IST

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कल एक बैठक बुलाई है, 11 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर बैठक रखी गई है। बैठक में दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, नकुल नाथ मौजूद रहेंगे। 28 विधानसभा सीटों के प्रभारी और हारे हुए प्रत्याशियों को भी बैठक में बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: मेहगांव से ओपीएस भदौरिया चुनाव जीते, ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के सती…

साथ ही बैठक में जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों पर भी कार्रवाई होगी। जिन सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है उन सीटों के जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- इस ऐतिहासिक जीत की किसी को नहीं थी उम्मीद, मंत्रिमं…

बता दें कि प्रदेश में 19 सीटों पर भाजपा और 9 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है।