उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के चयन पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस नेत्री से बदसलूकी

उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के चयन पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस नेत्री से बदसलूकी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की देवरिया विधानसभा सीट पर अगले माह होने जा रहे उपचुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक के दौरान तब हंगामा हो गया जब पार्टी की एक महिला नेत्री ने राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नाइक पर हमला बोल दिया। उपचुनाव के लिये पार्टी द्वारा मुकुंद भाष्‍कर मणि को प्रत्याशी बनाए जाने से यादव नाखुश थीं। कांग्रेस सचिव सचिन नाइक की मौजदूगी में बैठक में हुई हाथापाई और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, राहुल तेवतिया और रियान पराग ने निभाई अहम भूमिका

टिकट न मिलने से आक्रोशित तारा यादव बैठक में सचिन नाइक से हाथापाई करने लगीं। कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान नाइक पर तारा यादव ने गुलदस्ता भी फेंका। कांग्रेस पार्टी की नेता तारा यादव देवरिया सीट से मुकुंद भाष्‍कर मणि को टिकट दिए जाने से काफी नाराज थीं। यादव का आरोप है कि मुकुंद बलात्कार के एक मामले में आरोपित रहें हैं, इसलिए उनको टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। जबकि मुकुंद भाष्‍कर मणि का कहना है कि आरोप लगा था लेकिन मामला बहुत पहले ही समाप्त हो चुका है।

Read More: पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में फिर से लागू होगा धारा 370

बताया जाता है कि खुद टिकट की दावेदार रहीं तारा यादव गुलदस्ता लेकर कार्यालय के अंदर पहुंचीं। आरोप है कि तारा यादव ने गुलदस्ता देने के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई की। सचिन नाइक से हो रही हाथापाई को देखकर पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए। उन्‍होंने तारा यादव को पीटा और उनको धक्‍का देकर बैठक से बाहर निकाल दिया। बाद में कांग्रेस की इस महिला नेता ने पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत चार नामजद और अन्य के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है अभी कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।

Read More: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, ‘अरवा राइस मिलर्स’ ने बनाया अलग संगठन, योगेश अग्रवाल बने अध्यक्ष