Congress First List Released : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, इन उम्मीदवारों पर लगी मुहर
Congress First List Released: आज कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
Congress First List Released
Congress First List Released : नई दिल्ली। लोकसभा चुनावी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपनी 195 उम्मीदवारों से लैस अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं आज कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।’
कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।
पार्टी की पहली सूची में 6-6 सीटें छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की हैं। इसके साथ ही केरल की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं मेघालय के 2, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम से 1 और वहीं तेलंगाना की चार सीटों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
वायनाड से राहुल, अमेठी पर सस्पेंस
इस लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। यूपी की अमेठी सीट पर अभी सस्पेंस है, क्योंकि चुनाव समिति की बैठक में अभी यूपी की सीट तय नहीं हुई है।


Facebook



