मंत्री के स्वागत जुलूस में पूर्व विधायक के घर के सामने पटाखा फोड़ने से विवाद, एसडीएम से शिकायत

मंत्री के स्वागत जुलूस में पूर्व विधायक के घर के सामने पटाखा फोड़ने से विवाद, एसडीएम से शिकायत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2018 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

वारासिवनी। भाजपा के पूर्व विधायक डॉ.योगेंद्र निर्मल के घर के सामने शुक्रवार को केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल की जुलूस के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पूर्व विधायक की मानें तो वे पटाखा से झुलस गए है। उनका ये भी कहना है कि जानबूझकर उनके घर के सामने उनके समर्थको ने फटाखे फोड़े जा रहे थे। इस मामले में उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुये एसडीएम से मामले की शिकायत की है।

घटना के बाद से पूर्व विधायक डॉ.योगेंद्र निर्मल के समर्थकों ने वारासिवनी नगर में रैली निकालकर नाराजगी व्यक्त की। पूर्व विधायक की मानें तो शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल के जुलूस के दौरान आगे चल रही सफेद गाड़ी में पटाखे रखे गए थे। उसके चालक और समर्थकों के द्वारा उनकी दुकान व निवास के सामने लगभग 25 मिनट तक पटाखे फोड़े गए थे। उनके कार्यकर्ता हाथ से बम फटाखे लगाकर फेंक रहे थे।

यह भी पढ़ें : मजदूर को मिला नए साल का तोहफा, मिला हुआ हीरा नीलामी में 2 करोड़ 55 लाख में बिका 

उन्होंने कहा कि उसी दौरान उनकी बोलेरो वाहन के पीछे पटाखे फोड़े जा रहे थे। वे दुकान से अपने घर तरफ आ रहे थे तो बम जलाकर उनके तरफ फेंका गया, पीछे से मेरी पुत्री ने मुझे धक्का देकर मुझे आगे किया, ताकि वह मेरे ऊपर ना फट जाए। फिर भी मेरे पैर का तलवा झुलस गया। उनका यह भी कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अनदेखी की गई है। जुलूस के दौरान बल की तैनाती की जानी थी।