जीप की टक्कर लगने से साइकिल सवार दंपति की मौत

जीप की टक्कर लगने से साइकिल सवार दंपति की मौत

जीप की टक्कर लगने से साइकिल सवार दंपति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 17, 2020 4:11 pm IST

बांदा (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम जीप की टक्कर लगने से साइकिल सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी।

नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि हादसा आज शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ जब अतर्रा मार्ग पर एक ढाबे के पास एक अनियंत्रित जीप ने साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामदास (50) और उनकी पत्नी सियाप्यारी (45) निवासी मथनाखेड़ा के रूप में हुई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक जीप लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। दंपति के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में