फिलहाल बंद रहेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, प्रबंधक का आदेश निरस्त करने से अदालत का इनकार

फिलहाल बंद रहेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, प्रबंधक का आदेश निरस्त करने से अदालत का इनकार

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मथुरा (उप्र), 20 अक्तूबर (भाषा) मथुरा की स्थानीय अदालत ने वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को बंद रखने के संबंध में प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय को तत्काल निरस्त करने का अनुरोध मंगलवार को अस्वीकार कर दिया।

इस संबंध में दायर की गई दो याचिकाओं की सुनवाई पूर्व निर्धारित दिन चार नवम्बर को होगी।

अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए तय समय पर सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है। मंदिर खुलवाने के लिए सोमवार को दो याचिकाएं पेश की गई थीं।

अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मंदिर प्रबंधक के आदेश को तत्काल निरस्त करने संबंधी मांग खारिज कर दी।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी