कोविड-19: उत्तर प्रदेश में 29 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 2,503 नए मामले

कोविड-19: उत्तर प्रदेश में 29 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 2,503 नए मामले

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

लखनऊ, 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,503 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 29 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,658 हो गई है।

लखनऊ में सबसे ज्यादा सात मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, मेरठ और हापुड़ में दो-दो तथा गौतम बुद्ध नगर, बरेली, अयोध्या, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, इटावा, प्रतापगढ़, उन्नाव, चंदौली, रायबरेली, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बांदा और भदोही में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2,503 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 293 नए मरीजों का पता लगा है। इसके अलावा मेरठ में 143, प्रयागराज तथा गाजियाबाद में 127-127, गोरखपुर में 112, गौतम बुद्ध नगर में 110 और वाराणसी में 108 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 3,981 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त 32,896 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी