कोविड-19 जांच की दर को ‘वाजिब’ बनाया जाए : योगी

कोविड-19 जांच की दर को 'वाजिब' बनाया जाए : योगी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लखनऊ, 30 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निजी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली कोविड—19 संबंधी जांच की दर को ‘वाजिब’ बनाने और नजदीकी कोविड जांच केन्द्रों की जानकारी देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन बनाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोविड-19 की जांच संबंधी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसा ऐप विकसित किया जाए, जिससे आमजन को अपने नजदीकी कोविड जांच केंद्रों की जानकारी प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निजी जांच संस्थाओं द्वारा की जाने वाली जांच की दर को पुनर्निर्धारित करते हुए वाजिब बनाया जाए।

योगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए निरंतर सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने लखनऊ में लोगों के संक्रमणमुक्त होने दर को बेहतर बनाने के लिए उपचार व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मास्क के उपयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के संबंध में जागरुक किया जाए।

भाषा सलीम

सिम्मी

सिम्मी