कोविड-19: धारावी में नौ नये मरीज सामने आये

कोविड-19: धारावी में नौ नये मरीज सामने आये

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुम्बई, नौ सितंबर (भाषा) मुम्बई में सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के नौ नये मरीज सामने आने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या 2,839 हो गयी। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अबतक 2470 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 99 मरीज उपचाररत हैं। मंगलवार को ऐसे मरीजों की संख्या 101 थी।

धारावी एशिया में सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मानी जाती है जहां साढ़े छह लाख से अधिक लोग रहते है। यह ढाई लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा