MP में क्राइम आउट आफ कंट्रोल ! दिनदहाड़ेे दो नेताओं की हत्या से सनसनी, क्या शांति के टापू पर अशांति भी पसार रही पैर ?

MP में क्राइम आउट आफ कंट्रोल ! दिनदहाड़ेे दो नेताओं की हत्या से सनसनी, क्या शांति के टापू पर अशांति भी पसार रही पैर ?

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। कानून व्यवस्था को लेकर जब-जब मध्यप्रदेश का जिक्र होता है तो उसे शांति का टापू कहा जाता है… लेकिन अब लगता है शांति के टापू पर ही धीरे धीरे अशांति भी पैर पसार रही है… ग्वालियर-चंबल में खनन माफिया के हमले तो लगातार सुर्खियां बन ही रही है….अब दिनदहाड़े हत्या भी हो रही है… मामला रायसेन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष और छतरपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या का है….ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सात विधायकों की टीम बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है जबकि सरकार का दावा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई जिलों के CMHO बदले गए, देखें लिस्ट

मंगलवार शाम को 7 बजे छतरपुर के बड़ा मलेहरा के एक होटल की तस्वीर है जब बाइक पर आए दो हमलावरों ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी….

दूसरी ओर रायसेन में जहां करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत का शव 16 घंटे तक थाने के सामने रखकर लोगों ने जाम कर दिया…ये दोनों वारदातें बताती हैं बदमाश किस कदर बेखौफ हो चुके हैं…छतरपुर में ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या के बाद स्थानीय लोग और कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है…पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके तुरंत कार्रवाई की मांग की वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 7 कांग्रेस विधायकों की टीम को घटनास्थल पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं..

ये भी पढ़ें: MPPSC मुख्य परीक्षा- 2021 को स्थगित करने की मांग, विधायक ने सीएम और…

दोनों ही वारदात के आरोपी अभी तक फरार है जिसे लेकर रायसेन और बड़ा मलेहरा में तनाव के हालात बने हुए हैं…पुलिस बल भले ही काफी संख्या में हो लेकिन लोगों का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा…कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन और रतलाम के दौरे पर जहां उन्होंने साफ कहा कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा ….घटनाएं तो होती रहती है हमारा काम गैंग को खत्म करना है, गडरिया, निर्भय, जगजीवन और नक्सलाइट गैंग को खत्म किया, 15 सालों में सभी गैंग का किया खात्मा, किसी भी वारदात के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: एक रुपए प्रति किलोमीटर से ज़्यादा नहीं वसूला जाएगा यात्री किराया, ह…

प्रदेश में अपराध की सिर्फ ये दो घटनाएं ही नहीं…चंबल में मंगलवार को रेत माफियाओं ने थाना प्रभारी समेत दो लोगों को घायल कर दिया….वैसे ग्वालियर- चंबल में माफियाओं के हमले तो अब रोज की खबरें हो चुकी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F0dXEHM3OUM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>