CRPF के जवान राकेश्वर मन्हास समेत नक्सलियों से रिहाई कराने वाली पूरी टीम ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात..देखिए

CRPF के जवान राकेश्वर मन्हास समेत नक्सलियों से रिहाई कराने वाली पूरी टीम ने की CM भूपेश बघेल से मुलाकात..देखिए

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। बीते दिनों नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए CRPF के जवान राकेश्वर मन्हास ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है, मुख्यमंत्री के आवास पर मध्यस्थता कराने वाली टीम से CM ने मुलाकात की है, इस दौरान CRPF के IG, नक्सल DG अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: कोरोना के रोकथाम को लेकर CM भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेताओं के साथ कर…

मध्यस्थता करने वाली टीम में धरमपाल सैनी, तेलम बोरैया, सुखमती हक्का, मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के कुछ स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे, इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यस्थता करने वाली इस टीम ने बहुत ही आसानी से, बिना किसी टेंशन के जवान की रिहाई कराई गईं है, ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें: इनडोर स्टेडियम में 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत आज, CM भ…

बता दें कि CRPF के जवान राकेश्वर मन्हास को बीते 3 अप्रैल को नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने ​अगवा कर लिया था, उसके बाद पांच दिनों तक जवान नक्सलियों के कैद में रहे हैं, इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे।