11 लाख की लूट और कार में शख्स को जिंदा जलाने की झूठी कहानी से उठा पर्दा, बिलासपुर में लॉज से पकड़ा गया ‘कार में जला’ शख्स

11 लाख की लूट और कार में शख्स को जिंदा जलाने की झूठी कहानी से उठा पर्दा, बिलासपुर में लॉज से पकड़ा गया 'कार में जला' शख्स

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

बिलासपुर। शहर के एक लॉज से हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने खुद की मौत और 11 लाख की लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। इस शख्स के पकड़े जाने के बाद हिसार में 11 लाख की लूट और कार में शख्स को जिंदा जलाने की कहानी से पर्दा उठ गया। जिसे जलाया गया था वह राममेहर जिंदा है।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल

इस मामले का खुलासा इस तरह से हुआ कि राममेहर जागलान की एक महिला मित्र है और दोनों एक दूसरे पर अटूट विश्वास करते थे। बिजनेस में घाटे के कारण राममेहर काफी समय से परेशान रहता था और नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता था, लेकिन इस फिल्मी स्टाइल वारदात के बारे में उसने पहले तो अपनी महिला मित्र को कुछ नहीं बताया, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी करतूत की सारी कहानी गर्लफ्रेंड के सामने जाहिर कर दी और यहीं से पुलिस को राममेहर के सुराग लगने शुरू हो गए और पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर ही दुनिया की नजरों में मर चुके राममेहर को जिंदा साबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: कृषि बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक न…

शातिर राममेहर ने खुद का फोन तो जला दिया था और केवल इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ही महिला मित्र से संपर्क कर रहा था, उसे विश्वास था कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए वह ट्रेस नहीं हो पाएगा, अपने मरने की पुख्ता कहानी रचने वाले राममेहर को उसकी यही नासमझी भारी पड़ गई, खुद के मरने का झूठा प्रपंच रचने के बाद राममेहर ने गर्लफ्रेंड के सामने पूरा राज बेपर्दा कर दिया और कहा कि अब वह परेशानियों भरी पुरानी जिंदगी को डिलीट करके नई जिंदगी शुरू करना चाहता है, कर्ज में दबी जिंदगी से वह परेशान हो चुका था।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल…

साइबर टीम को कॉल ट्रेसिंग के जरिये दोनों के बीच हुई इंटरनेट कॉलिंग से सुराग हाथ लगे और तुरंत फिर पुलिस ने हांसी निवासी महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसने सारी कहानी उगल दी, जिसके बाद पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रवाना हो गई और राममेहर को एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले रखा है और शनिवार सुबह तक राममेहर को लेकर पुलिस हांसी पहुंच जाएगी।