दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार : आरोपी गिरफ्तार
दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार : आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र), 22 सितम्बर (भाषा) बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में 18 वर्षीय एक दलित युवती से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती ने आरोप लगाया है कि विकास गुप्ता नामक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले छह साल से बलात्कार कर रहा था। पांच दिन पहले युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो विकास ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ फिर बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि किशोरी के चाचा की शिकायत पर सोमवार को विकास के विरुद्ध भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराआओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आज विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाषा सं सलीम पवनेश
पवनेश

Facebook



