शाहजहांपुर (उप्र) 27 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया हैl
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने रविवार को कहा ”थाना जलालाबाद अंतर्गत एक गांव में 17 वर्षीय दलित किशोरी शनिवार को उपले बनाने गई थी, तभी दिनेश (25) वहां पहुंच गया और वह उसे मुंह दबाकर खेतों में खींच ले गयाl फिर आरोपी ने किशोरी के साथ गन्ने के खेत में दुराचार किया।”
उन्होंने बताया ”किशोरी जब आरोपी के चंगुल से छूटी तो अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई, तब पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराईl”
आनन्द ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया और उसे आज जेल भेज दिया गया। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार