35 किमी की दूरी तय कर सायकल से निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

35 किमी की दूरी तय कर सायकल से निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

हटा। दमोह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अपने काम के साथ ही साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि कलेक्टर नीरज सिंह को साइकिलिंग का शौक हैं। इसके चलते वो कई बार आस -पास सायकल पर राउंड मारते देखे जाते हैं। लेकिन इस बार उनका शौक कुछ ज्यादा लंबा निकल गया। दरअसल उन्होंने सोमवार को तेज धूप में 35 किमी साइकिल चलाकर दमोह से पटेरा पहुंच सब को चौका दिया। इस दौरान उन्होंने पटेरा में जनसहयोग से निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया साथ ही जन समस्या भी सुनी।

ये भी पढ़ें –विकास की खुली पोल : चार आदमी कन्धा दे कर, 15 किलोमीटर पैदल चलकर,15 घंटे में पहुंचे घायल को लेकर अस्पताल

इस दौरान साइकिल से पहुंचे कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारी को अपने समय पर पहुंचकर कार्य करने का आदेश दिया। कलेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि इस तरह अचानक पहुंचे से ऑफिस में एक दहशत नुमा माहौल बना रहता है कि न जाने कलेक्टर किस भेष में यहां आ धमके। इसलिए कर्मचारी जनता के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। जिसका फायदा एवं समय पर कार्य होने से जनता को सहूलियत मिलती है।