गायों का ‘कातिल’ हरीश वर्मा को बीजेपी ने निलंबित किया

गायों का 'कातिल' हरीश वर्मा को बीजेपी ने निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - August 21, 2017 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

दुर्ग: गायों की मौत मामला में IBC24 की खबर का असर हुआ है, हरीश वर्मा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. ज़िला भाजपा अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है. हरीश वर्मा की हो चुकी है गिरफ्तारी और वो फिलहाल न्यायिक रिमांड पर है.

दुर्ग में सैकड़ो गायों की मौत के मामले में गौ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और भाजपा के निलंबित नेता हरीश वर्मा को पांच सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, उसकी जमानत पर आज सुनवाई होगी, इसके साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी गौ शालाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकारियों ने खास तौर पर गायों के दाना पानी का निरीक्षण किया वहीं गायों के स्वास्थ्य को लेकर भी  खास ध्यान दिया गया, वहीं इससे पहले पत्रकारों से चर्चा में हरीश वर्मा ने खुदको फंसाने का और अनुदान की रकम देने के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया ।