फेसबुक पर एसपी की फेक आईडी बनाकर रुपयों की मांग, पुलिस अधीक्षक ने कराया ID को ब्लॉक

फेसबुक पर एसपी की फेक आईडी बनाकर रुपयों की मांग, पुलिस अधीक्षक ने कराया ID को ब्लॉक

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

धार, मध्यप्रदेश। ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नाम से फेसबुक की फेक आईडी बनाकर लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है।

पढ़ें- FCI के क्लर्क किशोर मीणा के घर CBI का छापा, शुक्रवार रात से घर पर दस्तावेजों की छानबीन जारी.. लेनदेन के कई रिकॉर्ड मिले

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की फेक फेसबुक id बनाकर निसरपुर के अजय तिवारी नामक व्यक्ति से बातचीत करने के बाद रुपयों की मांग की गयी।

पढ़ें- राज्य को अनलॉक करने की तैयारी, बसों के संचालन पर जल…

इस दौरान बातचीत में शक होने पर अजय तिवारी ने पुलिस को सूचित किया, निसरपुर के अजय तिवारी ने बताया कि उनके पास धार पुलिस अधीक्षक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उन्होंने स्वीकार कर मित्र समूह में जोड़ लिया।

पढ़ें- ताश के पत्तों की तरह ढह गया करोड़ों का पुल और विधान…

तिवारी ने बताया कि फेक आईडी चलाने वाले ने परिवार वालों के हाल जानने के बाद समस्या बताकर 15 हजार रुपये की मांग की। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है आजकल इस तरह की शिकायतें सामने आ रही है। हमने इस अकाउंट को रिपोर्ट कर इसे ब्लॉक करा दिया है और अभी आगे की कार्रवाई की जा रही है