#IBC24AgainstDrugs: राजधानी में हुक्काबार बन रहे नशे की नर्सरी, हुक्काबार संचालकों से जुड़े हैं ड्रग नैक्सेस के सभी आरोपियों के तार

#IBC24AgainstDrugs: राजधानी में हुक्काबार बन रहे नशे की नर्सरी, हुक्काबार संचालकों से जुड़े हैं ड्रग नैक्सेस के सभी आरोपियों के तार

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। नशे के खिलाफ जारी IBC24 की मुहिम में हम आज आपको बताएंगे..नशे की नर्सरी के बारे में…हुक्का बार…हुक्का पार्लर…हुक्का स्पॉट जो चाहे कह लें…लेकिन राजधानी रायपुर के कोने-कोने में कुकरमुत्ते की तरह उग आए इन हुक्का पार्लर्स के बारे में ये कहना कतई गलत ना होगा कि…यूथ को नशे का चस्का लगाने की शुरूआत यहां से होती रही है…इसका सबसे बड़ा सुबूत है…रायपुर में पकड़े गये ड्रग नैक्सेस के तकरीबन सभी आरोपियों के तार…सीधे-सीथे किसी ना किसी हुक्का बार या उनके संचालकों से जुड़े हैं…यानि ये हुक्का पार्लर धीरे-धीरे बिना किसी रोक-टोक के नौजवान बच्चों को खतरनाक नशेड़ी तक बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, आज 2472 नए संक्रमितों की प…

एक वक्त था…जब हुक्का गुड़गुड़ाना शान बड़े-बुजुर्गों का शौक कहलाता था….लेकिन नशे के सौदागरों ने हुक्के को आज के दौर का सबसे हैप्पनिंग और लाइट शौक बनाकर…इसे यूथ के बीच ऐसे परोसा कि हुक्का पार्लर्स में जाना युवाओं के लिए आम सा शगल बन गया…लेकिन मेट्रो कल्चर का अहसास कराते ये हुक्का बार…आपके बच्चों को कब और कैसे नशा परोसकर उन्हें ड्रगिस्ट बना देते हैं ये उन्हें भी नहीं पता चलता। टोटल लॉकडाउन के बीच होटल क्वींस क्लब में चल रही अवैध शराब में शराब की बोतलों के साथ-साथ हुक्का भी बरामद हुआ…और नशा करने वालों की भीड़ में बड़ी संख्या में नाबलिग भी पकड़े गए….21 दिन पहले रायपुर के सिविल लाइन इलाके में जब्बल कॉम्पलेक्स में हुक्का बार से 19 नाबालिग पकड़े गए…जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया…4 दिन पहले ही बिलासपुर हाई कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग के सामने हुक्का बार में पड़े छापे स्कूली बच्चे पकड़े गए थे।

ये भी पढ़ें: नाबालिग भतीजे को जगह-जगह कथित रूप से जला देने के आरोप में एक व्यक्त…

ज्यादातर हुक्का बार्स पर जब भी छापा पड़ा हैं वहां नियम विरूद्ध हाथ और कपड़े से चेहरे छिपाते ये नाबालिग लड़के-लड़कियां हुक्का पीते पकड़े जाते हैं और ये हुक्का बार ना केवल राजधानी में बल्कि प्रदेश में तेजी से उभरते शहरों जगह-जगह कुकरमुत्ते की तरह उग आए लगते हैं…अकेले रायपुर में वीआईपी क्लब समेत शहर की कई गलियों में जगह-जगह अट्रैक्टिव नामों के साथ हुक्का बार खुले हैं….ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रिझाने के चक्कर में अब तो कई रेस्त्रां भी खाने के साथ-साथ हुक्का परोस रहे हैं…वैसे तो हुक्का सिर्फ धुंए के साथ फ्लेवर परोसने के साथ शुरू होता है…लेकिन ये भी सच है कि इन हुक्का बार्स में अक्सर तंबाखू के साथ-साथ भांति-भांति का नशा तक परोसा जाता है।

ये भी पढ़ें: 3 नवंबर को इन 19 जिलों में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सरकार ने जारी कि…

कूल डूड बनने के चक्कर में फ्लैवर्ड धुँआ परोसने की आड़ में…नशे की नर्सरी बने इन हुक्का पार्लर पर नकेल कसने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन के खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की है…जो कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर इन्हें नियंत्रित कर सकते हैं….लेकिन जब-जब कार्रवाई की बात छिड़ी है वो कभी भी सतत और असरकारक साबित नहीं हुई है।