इंदौर से इस समय बड़ी खबर आ रही है.आज सुबह से इंदौर के कुछ इलाकों में अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान बाण गंगा के टी आई भी तैनात थे उसी दौरान ऑपरेटर की गलती से टी आई तारेश सोनी के पैर पर पोकलेन मशीन चल गयी है उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि इंदौर के मछली बाजार से तिरोटपूरा के बीच आज सुबह से अतिक्रमण की कार्यवाही चल रही थी.इस दौरान सब कुछ शांति पूर्ण चल रहा था तभी ये दुर्घटना हो गयी।
IBC24 WEB TEAM