ईडी ने धनशोधन के मामले में चंदा कोचर के पति को गिरफ्तार किया

ईडी ने धनशोधन के मामले में चंदा कोचर के पति को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने दीपक को मुंबई में धनशोधन रोकथाम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

एजेंसी वीडियोकोन समूह को बैंक से कर्ज देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के मामले में कोचर दंपति से पूछताछ करती रही है।

ईडी ने इस साल के शुरू में, चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों से संबंधित 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव